Monday, April 16, 2012

दिमाग में इबारत और दिल में इमारत जितनी भी थीं ढह गयीं

"जख्म उसने दिए थे मगर सलीके से,
आंसू मेरी आँख में इबादत की तरह महके थे
दिमाग में इबारत और दिल में इमारत जितनी भी थीं ढह गयीं
लडखडाते पाँव मेरे रास्तों पर बहके थे
रात लम्बी थी ग़मों की चांदनी ओढ़े हुए
हर सुबह हम याद तेरी करके फिर से चहके थे. " ------राजीव चतुर्वेदी

2 comments:

Pranshu Jain said...

मिली जो चोट भरेगी कैसी...! पता नहीं..,

बात दिल की अब वो करेगी कैसे...! पता नहीं..,

ना जाने उसकी भी आँखों में होंगे कितने आंसू, देखे नहीं मैंने..

है कठोर ये दुनिया डरेगी कैसे...! पता नहीं..,

anjana said...

Lajabab