Wednesday, May 2, 2012

उसे आंसू किसने कहा ?

"आँख से जो गिरा था मेरी उसे आंसू किसने कहा ?
तश्वीर थी मेरे घर के लोगों की और कुछ मेरे वह दोस्त थे.

न मैं नुमाइश कर सका न तुम पे था पैमाइश का सऊर,

  जख्म थे गहरे मेरे और ख्वाब खून आलूद थे ." 
----- राजीव चतुर्वेदी
(खून आलूद = रक्त रंजित )

No comments: